“Hindi Poem on Women’s Strength and Sacrifice - औरत की है यही कहानी ” - "Dil Ki Awaaz: Poetry & Articles Blogs"

Latest

Wednesday, May 26, 2021

“Hindi Poem on Women’s Strength and Sacrifice - औरत की है यही कहानी ”

"औरत की है यही कहानी"

चुप रहो… चुप रहो… तुम्हें कुछ नहीं पता। जब-जब कुछ कहना चाहा, सबने कहा – चुप रहो, तुम लड़की हो, तुम्हें ज़्यादा बोलने का अधिकार नहीं है।

मायके में बोलना चाहा तो परिवार ने कहा – चुप रहो, तुम्हें दूसरे के घर जाना है, लोग क्या कहेंगे। ससुराल में कुछ कहना चाहा तो पति ने कहा – चुप रहो, तुम औरत हो, तुम्हारा चुप रहना ही शोभा देता है।


“Hindi Poem on Women’s Strength and Sacrifice - औरत की है यही कहानी ”


जब अपने बच्चों के सामने कुछ कहना चाहा, तो बच्चों ने कहा – माँ, तुम चुप रहो, तुम्हें कुछ नहीं पता। उम्र ढल गई, बूढ़ी हो गई, तब कुछ कहना चाहा तो बहू-बेटों ने कहा – चुप रहो माँ, अब तुम्हारी उम्र कहने-सुनने की नहीं रही। तुम आराम करो और पूजा-पाठ करो।

इस "चुप रहो… चुप रहो…" के बोझ तले, दिल की बात दिल में ही दबाए, वह औरत चुपचाप इस दुनिया से रुख़सत हो गई।






No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, let me know.