माँ तेरी बहुत याद आती है
माँ, आज फिर तेरी बहुत याद आयी है, आँखों में आंसू भर आयी है। क्या सुनाऊँ तुझे अपने इस दर्द भरे दिल की दास्ताँ, तेरे बिना तो पूरी दुनिया ही पराई है। माँ, तेरे होने से ही तो ये ज़िन्दगी मेरी थी।तूने जो दी है ज़िन्दगी, उसके कर्ज़दार हैं हम, न चुका पाएंगे ये कर्ज़, चाहे दे दें पूरी ज़िन्दगी अपनी। माँ, तू है तो ज़िन्दगी है मेरी।
माँ, आज फिर तेरी बहुत याद आयी है, आँखों में आंसू भर आयी है।
माँ का कोई जवाब नहीं, माँ के प्यार का कोई अंत नहीं। माँ के होने से ही मेरा कोई वजूद है। काश वह पल फिर लौट आए, माँ के आँचल की छाँव फिर से मिल जाए। माँ, तू है तो ज़िन्दगी है मेरी।
माँ, आज फिर तेरी बहुत याद आयी है, आँखों में आंसू भर आयी है।
---------------माँ-------------




Amazing .. मां ❤️
ReplyDeleteReally heart touching.....mom is mom no one can replace mom place😍🙏🏼
ReplyDeleteBeautiful words. bhut sunder kavita hae didi.maa ki jgha koi nhi le sakta.koi bhi nhi.😢.maa tu bhut yaad ati hae .
ReplyDeleteसबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
ReplyDeleteयाद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते
Maa k jaisa koi nhi duniya m, bade nasib wale hote h jike Maa-Baap hote h...badkismat hote h wo log jinko enki kadar nhi hoti....Es jaha m har ristey badl jate h par agr nhi badalta h jo wo Maa- Baap hote h....
ReplyDelete